वाहन दुर्घटना में पांच बाराती घायल

चौपारण : चौपारण थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित दनुआ के पास वाहन दुर्घटना में सात बाराती घायल हो गये. घटना बुधवार शाम की है. ये लोग करियातपुर से औरंगाबाद एक पिकअप वैन पर सवार हो कर जा थे.... इसी बीच चालक का वाहन पर से संतुलन खो जाने के कारण गाड़ी पलट गयी. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:40 PM

चौपारण : चौपारण थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित दनुआ के पास वाहन दुर्घटना में सात बाराती घायल हो गये. घटना बुधवार शाम की है. ये लोग करियातपुर से औरंगाबाद एक पिकअप वैन पर सवार हो कर जा थे.

इसी बीच चालक का वाहन पर से संतुलन खो जाने के कारण गाड़ी पलट गयी. घटना के बाद घायलों का इलाज समुदायिक अस्पताल चौपारण में किये जाने के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया है.

कौन-कौन हैं घायल : घटना में दीपू प्रसाद कसेरा (25वर्ष), प्रदीप पांडेय(32 वर्ष), प्रेम कुमार पांडेय(25 वर्ष), रामसेवक सिंह(28 वर्ष), प्रमोद कुमार(26 वर्ष) सहित कई अन्य लोग भी घायल हैं. गाड़ी पर 20 बाराती सवार थे.