अधिकार के लिए एकमत हों आदिवासी
हजारीबाग : आदिवासी छात्र संघ ने सीएनटी एक्ट तथा एसपीटी एक्ट के संशोधन के विरोध में एक दिवसीय राजनीतिक विचार मंथन का आयोजन रविवार को किया. अध्यक्षता सरोज कुमार लकड़ा व संचालन अजय टोप्पो ने किया. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि आदिवासियों को राजनीतिक रूप से मजबूत होने की जरूरत है. […]
हजारीबाग : आदिवासी छात्र संघ ने सीएनटी एक्ट तथा एसपीटी एक्ट के संशोधन के विरोध में एक दिवसीय राजनीतिक विचार मंथन का आयोजन रविवार को किया. अध्यक्षता सरोज कुमार लकड़ा व संचालन अजय टोप्पो ने किया. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि आदिवासियों को राजनीतिक रूप से मजबूत होने की जरूरत है. एक मत होकर अपना हक व अधिकार को समझना होगा.
फादर एलडी फंडस कुजूर, फादर बिसु मुंडा, संत कोलंबा कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुशील टोप्पो, रमेश कुमार हेंब्रोम, विमल बिरूआ, अनुप लकड़ा, फादर दया किशोर, सिस्टर पतरस मेरी, अजय टोप्पो, शिल्पा तिर्की, रीता लिंडा, अजय उरांव, केंद्रीय सरना समिति के पाहन बंधन टोप्पो, मोनालिसा लकड़ा, महेंद्र टोप्पो, राजू किंडो, नरेश मुंडा, शोषण लकड़ा, आदिवासी बालक छात्रावास से सावित्री टुडू, आशीष कुजूर, अरुप लकड़ा, शर्मा उरांव, अजय कुजूर, अजलीना लकड़ा, सागर एक्का, डेविड सुरीन, सुनील कुजूर, समीर बारला, जॉन माइकल के अलावा कई लोगों ने अपने विचार रखे. सभी लोगों ने कहा कि सरकार अगर सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन वापस नहीं लेगी तो जोरदार विरोध होगा.
