रांची से सीवान जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत

दर्जन भर लोग घायल. घटना शुक्रवार की रात करीब एक बजे चौपारण के जीटी रोड स्थित शिमला होटल के पास घटी. चौपारण : हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के जीटी रोड पर स्थित शिमला होटल के पास रांची से सिवान जा रही एक पर्यटक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी़ इससे बस पर सवार मां-बेटी सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 8:13 AM
दर्जन भर लोग घायल. घटना शुक्रवार की रात करीब एक बजे चौपारण के जीटी रोड स्थित शिमला होटल के पास घटी.
चौपारण : हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के जीटी रोड पर स्थित शिमला होटल के पास रांची से सिवान जा रही एक पर्यटक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी़ इससे बस पर सवार मां-बेटी सहित पांच लोगों की मौत हो गयी़ जबकि दर्जनों यात्री घायल हो गये़ घटना शुक्रवार रात करीब एक बजे की है़
बस होटल के समीप रोड के किनारे खड़े ट्रक में धक्का मार दिया़ सूचना पाते ही थाना प्रभारी मंजीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गये़ बस के अंदर फंसे यात्रियों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका़ घटना में संजीव कुमार यादव 21 वर्ष ग्राम सलेमपुर जिला छपरा,चांदनी कुमारी चार माह एवं उसकी मां सहित एक अन्य यात्री की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी़ जबकि घटना में घायल भुनेश्वर सिंह 60 सोनपुर छपरा की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल हजारीबाग में हो गयी़
पुलिस के प्रयास से बची कई यात्रियों की जान
दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगेवाले भाग के बायां साइड का परखच्चा उड़ गया़ घटना के बाद कई लोग सड़क पर फेंका गये़ जबकि कई लोग बस के अंदर ही चिपके हुए थे. थाना प्रभारी मंजीत सिंह एवं पुलिस बल के अथक प्रयास के बाद गैस कटर से बस का हिस्सा काट कर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया़ घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल में भरती कराया गया़ जहां से बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया़ मृतक के शवों को पुलिस ने पोस्टर्माटम के लिए हजारीबाग भेज दिया है़

Next Article

Exit mobile version