दुर्घटना में एक की मौत

पदमा : पदमा सरैया सिमाना पथ पर पिकअप और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक युवक विनोद भुइयां 25 वर्ष और गंभीर रूप से घायल रंजीत भुइयां (दोनों पिंडारकोन निवासी) है. घायल रंजीत भुइयां को हजारीबाग सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 8:23 AM

पदमा : पदमा सरैया सिमाना पथ पर पिकअप और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक युवक विनोद भुइयां 25 वर्ष और गंभीर रूप से घायल रंजीत भुइयां (दोनों पिंडारकोन निवासी) है. घायल रंजीत भुइयां को हजारीबाग सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार तीखा मोड़ होने के कारण पिकअप वैन नंबर जेएच01बीएम/ 2777 और बाइक नंबर जेएच0एम0/ 3757 अनियंत्रित होकर एक दूसरे से टकरा गयी. देर शाम घायल युवक की भी मौत का समाचार है.

Next Article

Exit mobile version