20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा शिक्षकों ने जुलूस निकाला

चौपारण : प्रखंड के तमाम पारा शिक्षक 19 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है़ इसकी सूचना पारा शिक्षक संघ ने बीइइओ को दी है़ झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ प्रखंड इकाई ने सोमवार को सरकार के विरुद्ध ब्लॉक परिसर से पारा शिक्षकों ने काला झंडा के साथ मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. जुलूस ब्लॉक परिसर […]

चौपारण : प्रखंड के तमाम पारा शिक्षक 19 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है़ इसकी सूचना पारा शिक्षक संघ ने बीइइओ को दी है़ झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ प्रखंड इकाई ने सोमवार को सरकार के विरुद्ध ब्लॉक परिसर से पारा शिक्षकों ने काला झंडा के साथ मोटरसाइकिल जुलूस निकाला.
जुलूस ब्लॉक परिसर से निकल कर जीटी रोड होते हुए चतरा मोड़ पहुंचा़ जहां से केंदुआ मोड़ होते हुए पुन ब्लॉक परिसर पहुंचा कर सभा में तब्दील हो गया़ संघ की ओर सरकार के नाम अपना मांग पत्र बीइइओ,प्रमुख, जिप सदस्य एवं सभी पंचायत समिति के सदस्यों को सौंपा गया़ मौके पर संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार कौशल, सचिव अजरुन रविदास, जय प्रकाश यादव, कैलाश साव, सीताराम यादव, देवंती देवी, प्रेम पासवान, शीला यादव, राजकुमार रविदास, शिव कुमार यादव, प्रसादी यादव, सुनील कुमार सिन्हा, राकेश कुमार, राजेश सिंह, वकील साव सहित कई लोग उपस्थित थ़े
पारा शिक्षकों ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा : कटकमसांडी. विभिन्न मांगों को लेकर पारा शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को बैठक की. सूबे के मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में पारा शिक्षकों ने बीडीओ को समायोजन संबंधी मांगों को लेकर 17 सितंबर को बेमियादी हड़ताल पर जाने की लिखित जानकारी भी दी है. बैठक में हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया. अध्यक्षता प्रखंड सचिव श्यामदेव यादव ने की.
अखिल झारखंड पारा शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष संजय पंडित ने कहा कि पिछले वर्ष सरकार के साथ जिन बिंदुओं पर समझौता हुआ, उन मांगो पर एक वर्ष बाद भी अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है. पारा शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से प्रखंड के 62 नव प्राथमिक विद्यालयों में ताला लटक गया है. इस मौके पर कौनैन रजा, नईम अंसारी, संजय पंडित , प्रिया सिंह, शगुफता नाज, दिलीप सिंह, जयनंद पांडेय, महेश यादव, किशोरी यादव, प्रदीप यादव, महेश सिंह, कमलदेव यादव, हैदर आजाद, पुष्पा तिग्गा, बसंती रूंडा, नीलम देवी सहित सैकड़ों पारा शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे.
महासंघ ने विरोध मार्च निकाला : केरेडारी. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ एवं प्रखंड संकुल साधन सेवी महासंघ के राज्यव्यापी हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. हड़ताल के तीसरे दिन सरकार के विरुद्ध झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ व सीआरपी बीआरपी संघ ने विरोध मार्च निकाला.
मार्च के दौरान पारा शिक्षकों एवं साधन सेवियों द्वारा सैकड़ों मोटरसाइकिल में काला झंडा लगाकर केरेडारी मुख्य चौक से होते हुए प्रखंड के विभिन्न मार्गों में जुलूस के शक्ल में रैली निकाली. रैली से पूर्व कृषि फार्म मैदान में बैठक हुई. वक्ताओं ने झारखंड सरकार के संविदाकर्मियों के प्रति संवेदन हीन रवैये की कड़ी निंदा की. बैठक में पारा शिक्षक संघ के प्रदेश कमेटी सदस्य विकास कुमार, प्रखंड अध्यक्ष केशव राणा, सचिव चंदन मेहता, कोषाध्यक्ष महेश राम, बीआरपी, सीआरपी संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजेश तिवारी, दिलीप गोस्वामी, जयनाथ महतो, महेंद्र राम, चंद्रदीप कुमार, मंजीत करमाली, मोहन महतो, कौलेश्वर गंझू, सिमा देवी, उर्मिला देवी, मंजू बड़ाइक समेत सैकड़ो शिक्षक,शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें