सतपुतिया झिंगी 80, कुनी साग 200 रुपये प्रतिकिलो
हजारीबाग : शहर में जिउतिया पर्व की तैयारी चल रही है. महिला व्रती घरों की साफ-सफाई में लग गयी हैं. गुरुवार को नहाय-खाय का अनुष्ठान हुआ. 23 सितंबर को उपवास और 24 सितंबर को पूजा पाठ व विसर्जन होगा. इधर, जिउतिया को लेकर फलों और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. बाजार में सतपुतिया […]
हजारीबाग : शहर में जिउतिया पर्व की तैयारी चल रही है. महिला व्रती घरों की साफ-सफाई में लग गयी हैं. गुरुवार को नहाय-खाय का अनुष्ठान हुआ. 23 सितंबर को उपवास और 24 सितंबर को पूजा पाठ व विसर्जन होगा. इधर, जिउतिया को लेकर फलों और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं.
बाजार में सतपुतिया झिंगी 80 रुपये किलो तक बिक रहे हैं. वहीं कुनी साग की बिक्री 200 रुपये प्रति किलो तक हो रही है. इसके अलावा पोंया साग 100 किलो, मडुआ आटा 60 रुपये प्रति किलो, कंदा 40 रुपये, कच्चा केला 40 रुपये किलो, खीरा 30 रुपये किलो, कोंहड़ा की बिक्री 20 रुपये प्रतिकिलो हो रही है.