छात्र-छात्राएं पुरस्कृत

हजारीबाग : भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट करनेवाले संत रॉबट मवि व उवि के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. यह पुरस्कार निगम के वरीय शाखा प्रबंधक आरके सिंह, सहायक शाखा प्रबंधक चिंतामणि साहू ने प्राचार्य सिस्टर शीला मरांडी और सिस्टर निशा की मौजूदगी में प्रदान किया. इसमें कक्षा प्रथम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 7:55 AM
हजारीबाग : भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट करनेवाले संत रॉबट मवि व उवि के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. यह पुरस्कार निगम के वरीय शाखा प्रबंधक आरके सिंह, सहायक शाखा प्रबंधक चिंतामणि साहू ने प्राचार्य सिस्टर शीला मरांडी और सिस्टर निशा की मौजूदगी में प्रदान किया. इसमें कक्षा प्रथम से दशम तक के विद्यार्थी पुरस्कृत हुए.
पुरस्कृत होनेवालों में सानिया परवीन, भूमि कुमारी, हेंशु बाला, सुशीला मेरल, सोनी कुमारी, कृति कुमारी, प्रगति दीप, स्मृति कुमारी, प्रिया वर्मा और ज्ञान प्रभा शामिल हैं. शिक्षक राममणि, रवि कुमार ने बच्चों को प्रोत्साहित किया. मुख्य प्रबंधक श्री सिंह ने उनकी बेहतर उपलब्धि के लिये शुभकामनाएं दीं. संचालन अनूप राजेश लकड़ा ने किया. मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version