नृत्य-संगीत से दिया शांति का संदेश

हजारीबाग : यूथ पीस फाउंडेशन की टीम ने अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर नगर भवन में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मुख्य अतिाथि विभावि कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति शांति के लिये अपना योगदान दें. पूरी दुनिया में आज अशांति का माहौल है. ऐसे में शांत के लिये काम करना सराहनीय कदम है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 7:56 AM
हजारीबाग : यूथ पीस फाउंडेशन की टीम ने अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर नगर भवन में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मुख्य अतिाथि विभावि कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति शांति के लिये अपना योगदान दें. पूरी दुनिया में आज अशांति का माहौल है. ऐसे में शांत के लिये काम करना सराहनीय कदम है. उन्होंने संस्था की पूरी टीम को इस कार्य के लिए बधाई दी.
संस्थान ने स्कूल कॉलेजों में आर्ट फोर पीस कार्यक्रम के तहत चित्रांकन प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया है. इसमें चयनित स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इनमें कामिल अख्तर, विजय लक्ष्मी, साक्षी कुमारी, सोनम कुमारी के नाम शामिल हैं. सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मेंडल देकर पुरस्कृत किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत डांस फोर पीस की प्रस्तुति जानू राज फिल्मस, रिदिक्स डांस ग्रुप, अमित एंड ग्रुप ने की.
बागीसा सेनेगर ने शास्त्रीय नृत्य किया. एक्टर एंड डाइरेक्टर हंसराज लोहरा ने संपूर्ण कार्यक्रम का निर्देशन किया.अंतरराष्ट्रीय शांति प्रवक्ता प्रेम रावत का संदेश बीडीओ के माध्यम से उपस्थित लोगों को सुनाया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में एआपीएस इंस्टीट्यूट, संत पॉल,संत किरण, संत रॉबर्ट, गुलमोहर इंटर कॉलेज व स्कूल व अन्नदा स्कूल ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version