विष्णुगढ़ में ठेकेदार के घर डाका

विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के कोनार डैम के पास रहनेवाले ठेकेदार चंद्रजीत झा के घर दिनदहाड़े डकैती हो गयी. गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे पांच अपराधी घर में घुसे और 2.15 लाख रुपये नकद समेत तीन लाख रुपये के जेवरात लूट ले गये. भुक्तभोगी चंद्रजीत झा ने बताया कि बाइक से पांच लोग घर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 7:57 AM
विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के कोनार डैम के पास रहनेवाले ठेकेदार चंद्रजीत झा के घर दिनदहाड़े डकैती हो गयी. गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे पांच अपराधी घर में घुसे और 2.15 लाख रुपये नकद समेत तीन लाख रुपये के जेवरात लूट ले गये. भुक्तभोगी चंद्रजीत झा ने बताया कि बाइक से पांच लोग घर पर आये और उनके छोटे भाई चुन्नू को खोजने लगे. इसके बाद उनमें से एक ने कहा कि पानी पिला दें. जैसे ही वह पानी लाने के लिए मुड़े दूसरे अपराधी ने कनपटी पर पिस्तौल सटा दी. इसके बाद पति-पत्नी को कब्जे में लेकर मोबाइल फोन ले लिया.
हर कमरे की तलाशी ली. इसके बाद जबरन अलमीरा खुलवाया और उसमें रखे जेवरात और नकद ले लिया. जाते वक्त अपराधियों ने श्री झा के गले से सोने का चेन उतरवा लिया और कहा कि शोर मचाओगे तो गोली मार देंगे. घटनास्थल से विष्णुगढ़ थाने की दूरी करीब सात किमी है. बाद में सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. श्री झा डीवीसी कोनार डैम में ठेकेदारी का काम करते हैं.