टेकलाल महतो की पुण्य तिथि आज, तैयारियां पूरी

झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन सभा को संबोधित करेंगे विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ के बनासो बीएड कॉलेज में 27 सितंबर को स्व टेकलाल महतो की पांचवी पुण्य तिथि मनाने को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कॉलेज प्रांगण में भव्य मंच बनाया गया है. कार्यक्रम की शुरुआत 11 बजे टेकलाल महतो के पैतृक गांव चानो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 5:15 AM
झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन सभा को संबोधित करेंगे
विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ के बनासो बीएड कॉलेज में 27 सितंबर को स्व टेकलाल महतो की पांचवी पुण्य तिथि मनाने को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कॉलेज प्रांगण में भव्य मंच बनाया गया है. कार्यक्रम की शुरुआत 11 बजे टेकलाल महतो के पैतृक गांव चानो से शुरू होगी.
इसके बाद बीएड कॉलेज में स्व महतो का आदकद प्रतिमा में माल्यार्पण के बाद सभा का आयोजन किया जायेगा. कार्यकर्ता अपने अपने पंचायतों से स्वाभिमान यात्रा निकलेंगे. कार्यक्रम को लेकर दीवार लेखन, मैक द्वारा प्रचार प्रसार तथा होर्डिंग लगाया गया है. शहीदों के नाम पर प्रवेश द्वार बनाया गया है. तैयारी की समीक्षा सोमवार को मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने किया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, पूर्व मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन, विधायक योगेंद्र महतो, अमित महतो, जगरनाथ महतो, पूर्व विधायक मथुरा महतो, शिबा महतो के अलावा कई लोग सभा को संबोधित करेंगे. सभा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.
जयंत सिन्हा स्वागत
बरही. हजरीबाग के सांसद व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा का बरही चौक पर स्वागत किया गया़ स्वागत करनेवालों में अंबिका सिंह, संजीव कतरियार, शैलेंद्र कुमार, गणेश यादव, अभय कतरियार, भगवान केसरी, हरि गुप्ता, रितेश मधेशिया, लक्ष्मी नारायन सिंह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल थ़े
घोपलो की टीम जीती
दारू. दारू प्रखंड में आयोजित प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच घोपलो और दारु खरिका के बीच खेला गया. जिसमें घोपलो की टीम ने एक गोल से विजय हुआ.

Next Article

Exit mobile version