7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शरारती तत्वों पर रखी जायेगी नजर

दूर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हजारीबाग : दुर्गापूजा व मुहर्रम भाईचारगी के साथ मनाने के उद्देश्य से सदर थाना में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सदर सीओ ने की. सीओ ने आम लोगो से शांति के साथ पर्व मनाने की अपील की. सदर इंसपेक्टर जीतेंद्र सिंह ने सभी पूजा […]

दूर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक
हजारीबाग : दुर्गापूजा व मुहर्रम भाईचारगी के साथ मनाने के उद्देश्य से सदर थाना में शांति समिति की बैठक हुई.
इसकी अध्यक्षता सदर सीओ ने की. सीओ ने आम लोगो से शांति के साथ पर्व मनाने की अपील की. सदर इंसपेक्टर जीतेंद्र सिंह ने सभी पूजा समिति से अध्यक्षों, सचिवों, कोषाध्यक्षों व वॉलेंटियर की सूची मांगी. बैठक में कहा गया कि सभी पंडालों के आसपास पुलिस की तैनाती होगी. वहीं शरारती तत्वों पर नजर रखी जायेगी. ऐसे तत्वों की सूची बनायी जा रही है. मौके पर नगर निगम उपाध्यक्ष आनंद देव, विजय वर्मा, राजेश गुप्ता, मो खालिद, रजीउद्दीन अहमद ,अलाउदीन, रामजी राम, मुकेश कुमार, इरफान अहमद, अशोक अग्रवाल, विकास कुमार समेत कई लोग शामिल थे.
बड़कागांव. बड़कागांव थाना में दुर्गा पूजा व मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सीओ शैलेश सिंह ने की, जबकि संचालन थाना प्रभारी अकील अहमद ने किया.
बैठक में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए और पर्व के दौरान शांति व भाइचारगी बनाये रखने का निर्णय लिया. पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने घूम्रपान निषेध का पालन करने का आग्रह किया. सीओ शैलेश सिंह ने कहा कि किसी भी घटना से निपटने के लिए पहले से व्यवस्था की जाये. वॉलेंटियर अपना दायित्व निभायेंगे. बैठक में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की बात कही गयी. बैठक में मधुर अावाज में भक्ति गीत बजाने पर विचार हुआ. वहीं पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाने की बात कही गयी. सीओ ने कहा कि उपद्रवियों पर पैनी नजर रहेगी. मौके पर डीएसपी प्रदीप पाल कच्छप, इंसपेक्टर अखिलेश सिंह, उप-प्रमुख राम प्रसाद महतो, मुखिया अनीता देवी, पूर्वी मुखिया कैलाश कुमार राणा, हरली मुखिया महेंद्र महतो, सांढ़ मुखिया महेंद्र महतो, बादम मुखिया दीपक दास, पंसस धर्मनाथ राम, बासमति देवी, सरिता देवी, जगतनंदन प्रसाद गुप्ता, अशोक सिंह, रामसेवक सोनी, रंजीत मेहता, अशोक राम, मो अख्तर हुसैन, चंद्रिका साव, लालमणि महतो, घनश्याम जायसवाल, मो नइम, मो मुसलिम, मो शमशेर, सोहनलाल मेहता, बिशुन रजक, कृष्णा सिंह, रफीक अंसारी, शेख अबदुल्ला, विधायक प्रतिनिधि चंदर साव, युगोश्वर प्र दांगी, शिवदयाल महतो, मो असिरुल्ला, वाहिद हुसैन, पूर्व मुखिया अताउल्लाह खान, बाबू हसन खान, गोपीनाथ सिंह, प्रो लालदेव महतो, मो साबीर व प्रभु महतो आदि उपस्थित थे.
बरकट्ठा. बरकट्ठा थाना परिसर में दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई़ इसकी अध्यक्षता बरही डीएसपी आनंद ज्योति मिंज ने की, जबकि संचालन बीडीओ जयप्रकाश नारायण ने किया़ मौके पर पुलिस निरीक्षक शीला टोप्पो, सीओ मनोज तिवारी, थाना प्रभारी स्वर्णलता कुजूर, जिप सदस्य कुमकुम देवी, प्रमुख रामलखन मेहता एवं उप-प्रमुख मंजू देवी मौजूद थे. बैठक में मुहर्रम और दशहरा दोनों समुदाय के लोगों ने मिलजुल कर मनाने का निर्णय लिया़ बैठक में मुहर्रम एवं दशहरा में अखाड़ों के जुलूस निकाले जाने और लाइसेंस रिन्युअल कराने पर चर्चा हुई. अधिकारियों ने पर्व के दौरान लोगों से सहयोग करने की अपील की.
बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष केवल प्रसाद, कलीम खां, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रघुवीर महतो, दर्शन सोनी, संतोष देव, जागेश्वर यादव, जिप सदस्य प्रतिनिधि केदार साव, यमुना साव, मुखिया गोपाल प्रसाद, बसंती देवी, पंसस निर्मला देवी, दिनेश प्रसाद, मंजू देवी, वीरेंद्र शर्मा, मोईन अंसारी, मुख्तार अंसारी, अजीज मियां, इंद्रजीत प्रसाद, निजाम अंसारी, सुरेंद्र पासवान, सतीश सिंह, रामचंद्र राम, समसुल अंसारी, दुर्गानंद झा, लालमणी मांझी, छोटी रविदास, विनोद कुमार, अशोक गुप्ता, छोटेलाल मेहता समेत दोनों समुदाय के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel