डोभा में डूबने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत
केरेडारी : केरेडारी थाना क्षेत्र के जोको निवासी रवींद्र वर्मा के आठ वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार की मौत हेवई में निर्मित डोभा में डूब जाने से हो गयी. घटना बुधवार को दिन के 11 बजे घटी. बताया जाता है कि नीतीश अपने माता-पिता के साथ दुर्गा पूजा की छुट्टी मनाने नानिहाल बड़की हेवई गया था. […]
केरेडारी : केरेडारी थाना क्षेत्र के जोको निवासी रवींद्र वर्मा के आठ वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार की मौत हेवई में निर्मित डोभा में डूब जाने से हो गयी. घटना बुधवार को दिन के 11 बजे घटी. बताया जाता है कि नीतीश अपने माता-पिता के साथ दुर्गा पूजा की छुट्टी मनाने नानिहाल बड़की हेवई गया था.
वहां निर्मित डोभा के किनारे बच्चा खेल रहा था. इसी क्रम पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया. घटना की सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण जुटे और बच्चे के शव को बाहर निकाला. इस घटना से बड़की हेवई में मातम पसरा है. इधर, केरेडारी बीडीओ राजेश साहू ने मृतक के परिजन को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. साथ ही स्थानीय डीलर को पीड़ित परिवार को चावल मुहैया कराने का निर्देश दिया.