शिक्षक सामूहिक अवकाश पर, कक्षा बाधित

हजारीबाग : विभावि में बुधवार को शिक्षकों के एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहने के कारण कक्षा नहीं हुई. यही हाल कॉलेजों में भी रहा. विभावि पीजी विभाग में हेड सामूहिक अवकाश पर नहीं थे, लेकिन विभाग में कक्षा नहीं हुई. विभावि के शिक्षर बुधवार को फुटाज के आह्वान पर सामूहिक अवकाश में रहे और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 7:34 AM
हजारीबाग : विभावि में बुधवार को शिक्षकों के एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहने के कारण कक्षा नहीं हुई. यही हाल कॉलेजों में भी रहा. विभावि पीजी विभाग में हेड सामूहिक अवकाश पर नहीं थे, लेकिन विभाग में कक्षा नहीं हुई. विभावि के शिक्षर बुधवार को फुटाज के आह्वान पर सामूहिक अवकाश में रहे और राजभवन के समक्ष धरना दिया. धरना में शिक्षक सातवां वेतन लागू करने, बकाया भुगतान समेत अन्य मांगें रखी गयी. हालांकि विभावि में स्व वित्तपोषित पाठ्यक्रम की कक्षा चली. इसमें अनुबंध पर शिक्षक हैं.
कार्यालय में थे सिर्फ दो पदाधिकारी
विभावि कार्यालय में बुधवार को अधिकतर पदाधिकारी नहीं थे. कुलपति, प्रतिकुलपति, कुलसचिव बैठक में शामिल होने रांची गये थे, जबकि अन्य पदाधिकारी के नहीं रहने के कारण कार्यालय खाली था. सिर्फ शिक्षकेत्तर कर्मचारी कार्यालय में थे. पदाधिकारी में सीसीडीसी एवम डीआर कार्यालय में थे.

Next Article

Exit mobile version