11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों ने दिखायी सूर्य की किरणों से बिजली पैदा करने की तकनीक

हजारीबाग : जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन बुधवार को सिंदूर स्थित संत राबर्ट स्कूल परिसर में किया गया. प्रदर्शनी में हजारीबाग व कोडरमा के दो स्कूलों के 324 प्रतिभागियों ने अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत किये. इससे पहले अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. स्वागत भाषण जिला शिक्षा पदाधिकारी सरिता दादेल ने दिया, जबकि […]

हजारीबाग : जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन बुधवार को सिंदूर स्थित संत राबर्ट स्कूल परिसर में किया गया. प्रदर्शनी में हजारीबाग व कोडरमा के दो स्कूलों के 324 प्रतिभागियों ने अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत किये. इससे पहले अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.
स्वागत भाषण जिला शिक्षा पदाधिकारी सरिता दादेल ने दिया, जबकि स्वागत गीत इंदिरागांधी स्कूल की बच्चियों ने गाये. अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया. प्रतियोगिता में कक्षा छह से दसवीं वर्ग के बच्चे शामिल हुए.
मौके पर डीडीसी राजेश कुमार पाठक ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विज्ञान के प्रतिभागी जिला एवं राज्य का नाम रौशन करेंगे. आरडीडीइ रतन कुमार सिंह ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों में ऊर्जा का संचार बढ़ता है. बच्चों में शोध के प्रति रूचि जगती है. यही बच्चे आगे चलकर वैज्ञानिक बनेंगे और देश का नाम रौशन करेंगे. कार्यक्रम दो सत्र का हुआ. पहले सत्र में विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. दूसरे सत्र में दस सदस्सीय निर्णायक मंडली ने 24 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए किया.
कार्यक्रम में डीएसइ इंद्रभूषण सिंह, डीप्टी डीएसइ संध्या रानी मिंज स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं समेत बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में आएमएसए व शिक्षा विभाग के कर्मियों ने सहयोग किया.
विज्ञान को समझाने का प्रयास: बच्चों ने सूर्य की किरण से बिजली पैदा करने के तरीकों को मॉडल के रूप में समझाने की कोशिश की. वहीं बिना बिजली के फ्रीज, पवन ऊर्जा से चापानल का उपयोग, पवन चक्की से बिजली पैदा करने, वाहन के परिचालन में प्रदूषण से बचाव के उपाय, वर्षा के पानी को संग्रह करने, सोलर से चलनेवाली कार, मिट्टी संरक्षण एवं पानी से बिजली पैदा करने सहित तरह-तरह के मॉडल प्रस्तुत किये गये.
इन बच्चों का किया गया चयन
राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए 24 बच्चों का चयन किया गया है. इनमें अमर कुमार विश्वकर्मा-अन्नदा हाई स्कूल, दिनेश कुमार- मवि बडकागांव, शाहिल कुमार शर्मा-अपग्रेड मवि डुमर, विंकेस कुमार-गर्ल्स मिडिल स्कूल बडकागांव, सूर्यवंशम कुमार वर्मा-एसएस हाई स्कूल बड़कागांव, प्रिया कुमारी- उत्क्रमित मवि खरांटी, प्रिया कुमारी-उत्क्रमित हाई स्कूल गोसाई बलिया, काजल कुमारी-केजीबीवी केरेडारी, संदीप कुमार-हाई स्कूल विष्णुगढ़, सुमन कुमारी-प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल विष्णुगढ़, सुमन कुमार वर्णवाल- मिडिल स्कूल जमसोती, मनीषा कुमारी-केजीबीवी विष्णुगढ़, सुधांशु कुमार-मसीह मार्शल हाई स्कूल, ममता कुमारी-उत्क्रमित हाई स्कूल आंगो, आरती कुमारी-प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल चरही, प्रियंका कुमारी-किसान मजदूर हाई स्कूल बलसगरा, निकेश कुमार-महेशरा हाई स्कूल, आरमिन निशा-हाई स्कूल सिझुआ, निकासी कुमारी-प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल इचाक, राहुल कुमार केएन हाई स्कूल इचाक, जासमीन परवीन-उत्क्रमित मवि घुघलिया, राजा कुमार-उत्क्रमित मवि छड़वा, सुरेंद्र कुमार-उत्क्रमित हाई स्कूल झरपो, करन कुमार मेहता- उत्क्रमित हाई स्कूल सुलमी शामिल हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel