जेपी कारा से रिहा हुए 18 सजायाफ्ता
हजारीबाग : जेपी केंद्रीय कारा में बंद 18 सजायफ्ता कैदियों की रिहाई हुई. राज्य सजा पुनरीक्षण परिषद की अनुशंसा इन कैदियों की रिहाई हुई. सभी कैदियों की सजा की अवधि पूरी हो चुकी थी, लेकिन कानूनी पेंच के कारण उनकी रिहाई नहीं हो पा रही थी. रिहा होनेवाले कैदियों में सेवा गोप, बुंदा गोप,भातू मांझी […]
हजारीबाग : जेपी केंद्रीय कारा में बंद 18 सजायफ्ता कैदियों की रिहाई हुई. राज्य सजा पुनरीक्षण परिषद की अनुशंसा इन कैदियों की रिहाई हुई. सभी कैदियों की सजा की अवधि पूरी हो चुकी थी, लेकिन कानूनी पेंच के कारण उनकी रिहाई नहीं हो पा रही थी. रिहा होनेवाले कैदियों में सेवा गोप, बुंदा गोप,भातू मांझी (बोकारो) चंदर महतो, मुढन महतो,शानू महतो, राजू महतो, बद्री महतो,वासुदेव महतो (गिरिडीह) चंदर टुडू (गोड्डा),सुरेंद्र मिश्रा (धनबाद) , रिशु कुम्हार (रामगढ़), गोपाल गोराई , दुर्गा रामपाल,श्री रामपाल (धनबाद), पप्पू चौधरी (बोकारो), हरेकृष्ण राम (कोडरमा) एवं केदार यादव (गिरिडीह) शामिल हैं.