दारू : दारू थाना क्षेत्र के चिरुवां गांव में दिनेश्वर राम (पिता-स्व डोमन तूरी) की मौत तालाब में डूब जाने से हो गयी. बताया जाता है कि गत 29 सितंबर को दिनेश्वर राम अपने चचेरे भाई फातो मिरधा के साथ दशकर्म श्राद्ध के लिए बोलिया तालाब घाट गया था. सिर मुंडवाने के लिए वह बाल भिंगोने के लिए तालाब के नजदीक गया. इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गया.
घाट पर उपस्थित ग्रामीणों ने दिनेश्वर को निकालने के लिए खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना दारू थाना को दी. बाद में मछुवारे की टीम को बुलाया गया और जाल से उसकी खोजबीन शुरू की गयी. देर रात तक शव का पता नहीं चल पाया. परिजन व ग्रामीण रात होने के कारण वापस लौट गये.
दूसरे दिन सुबह ग्रामीण पुन: शव को खोजने के लिए तालाब पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद शुक्रवार को उसका शव निकाला गया. थाना प्रभारी श्रीराम राम व एएसआइ गोविंद यादव ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. इधर, सदर विधायक मनीष जायसवाल ने मृतक के परिजनों को तत्काल पारिवारिक लाभ के तहत 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी.