प्रूडेंट पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी
बरकट्ठाः प्रूडेंट पब्लिक स्कूल बेडोकला में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रूडेंट स्कूल प्रखंड क्षेत्र का पहला विज्ञान प्रदर्शनी लगाने वाला संस्थान है. मौके पर विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये कोल माइंस, पर्यावरण, माचिस की तिलियों से बना घर, सोलर सिस्टम, रॉकेट लांचर, डाइजेस्टीव सिस्टम, रेन […]
बरकट्ठाः प्रूडेंट पब्लिक स्कूल बेडोकला में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रूडेंट स्कूल प्रखंड क्षेत्र का पहला विज्ञान प्रदर्शनी लगाने वाला संस्थान है.
मौके पर विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये कोल माइंस, पर्यावरण, माचिस की तिलियों से बना घर, सोलर सिस्टम, रॉकेट लांचर, डाइजेस्टीव सिस्टम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, स्केटल सिस्टम, विज्ञान तकनीक सहित अन्य विषयों पर बनाये गये मॉडल को प्रदर्शनी में शामिल किया गया था. इसके अलावा महापुरुषों एवं प्राकृतिक सौंदर्य पर किये गये चित्रंकन की प्रदर्शनी लगायी गयी. विद्यालय के निदेशक रामप्रवेश कुमार ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना जगाना एवं उनकी प्रतिभा को उभरना था.
प्रदर्शनी को सफल बनाने में प्रभारी प्राचार्य संतोष तिवारी, सुशील, बरखा, रामा, नीतू, रूकमणि, महेश, रामचंद्र, दिनेश आदि शामिल थे. प्रदर्शनी को देखने बरही डीएसपी अविनाश कुमार,जिप सदस्य प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद, झाविमो नेता, प्रो जानकी यादव, छोटानागपुर कॉलेज के प्राचार्य बलदेव ठाकुर, केदार यादव, घनश्याम साव, बाबूलाल बिहारी, तालेश्वर पंडित, अजरुन कुमार, सुखदेव प्रसाद आसपास के क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग विद्यालय पहुंचे. डीएसपी अविनाश कुमार ने स्कूल प्रबंधन कीसराहना की.