कोडरमा : दो घरों में डकैती, मारपीट की
कोडरमा : कोडरमा थाना क्षेत्र के बेकोबार उत्तरी पंचायत अंतर्गत भंडरवा इलाके में बीती रात फौजी के घर समेत दो घरों में डकैती हो गयी. दस अपराधी सच्चिदानंद मिश्र और बासुदेव शर्मा के घर में घुसे और जेवर, नकदी और अन्य सामान ले गये. पीड़ितों ने तिलैया थाना को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने से […]
कोडरमा : कोडरमा थाना क्षेत्र के बेकोबार उत्तरी पंचायत अंतर्गत भंडरवा इलाके में बीती रात फौजी के घर समेत दो घरों में डकैती हो गयी. दस अपराधी सच्चिदानंद मिश्र और बासुदेव शर्मा के घर में घुसे और जेवर, नकदी और अन्य सामान ले गये. पीड़ितों ने तिलैया थाना को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने से पहले अपराधी फरार हो गये.
घर के सदस्यों का हाथ-पैर बांधा : अपराधियों ने पैर टूटे सच्चिदानंद मिश्रा को भी नहीं बख्शा. बीती रात साढ़े 12.30 बजे अपराधी गेट तोड़ कर घर में घुसे. इसके बाद घर के महिला व पुरुष सदस्यों का पैर-हाथ बांध दिये और डकैती की. सच्चिदानंद मिश्रा ने बताया कि अपराधी चार लाख से अधिक के जेवर, 40 हजार रुपये नकद, मोबाइल व अन्य कीमती सामान ले गये.
इसके बाद रात डेढ बजे अपराधी आरएलएसवाइ काॅलेज झुमरी तिलैया के पास स्थित वासुदेव शर्मा के घर घुसे और उनकी बहू प्रियंका शर्मा के कमरे में लूटपाट की. अपराधियों ने शोर मचाने पर प्रियंका को घायल कर दिया. पीड़िता ने बताया कि अपराधी करीब दो लाख के जेवर, 15 हजार नकद, कपड़ा व अन्य सामान ले गये.
फौजी के घर को भी नहीं छोड़ा : जिस घर के दो बेटे देश की रक्षा में तैनात हैं, उनके घर को भी अपराधियों ने नहीं छोड़ा. बासुदेव शर्मा के दोनों बेटे अशोक कुमार शर्मा व संतोष कुमार शर्मा आइटीबीपी (दिल्ली) में तैनात हैं.
परिवार की छोटी बहू प्रियंका शर्मा ने बताया कि रात डेढ़ बजे उन्हें एहसास हुआ कि कोई उनके कान से आभूषण खोल रहा है. नींद खुली, तो सामने देखा तो पांच-छह लोग खड़े थे. कुछ ने काले रंग का गमछा मुंह पर बांध रखे थे. उन्होंने शोर मचाया, तो अपराधियों ने उन्हें बांध दिया.
बुजुर्ग का पैर टूटा था, फिर भी उन्होंने उसे बांध दिया : पीड़ित सच्चिदानंद मिश्रा का पैर टूटा हुआ है, पर अपराधियों ने रात में परिजनों के साथ ही उनका भी हाथ-पैर बांध दिया. रवि मिश्रा ने बताया कि अपराधी स्थानीय भाषा का ही प्रयोग कर रहे थे. वे लोग किसी डाॅक्टर को खोज रहे थे.
महिलाओं से आभूषण लूटे, खाना भी खाया : परिवार के सदस्यों ने बताया कि अपराधी सबसे पहले महिलाओं से एक-एक कर उनके आभूषण खुलवा लिये. इसके बाद अपराधी फ्रिज से दहीबड़ा व अन्य सामान निकाल कर खा गया. लोगों के अनुसार पास के एक निर्माणाधीन मकान में अक्सर जुआरियों का अड्डा लगा रहता है. घटना का एक प्रमुख कारण यह भी होने की आशंका जतायी जा रही है.