बरही : मुहर्रम के त्योहार को लेकर ग्राम कोनरा कर्बला मैदान में मुसलिम आवाम की बैठक हुई. अध्यक्षता हाजी मो हनीफ ने की. बैठक में तय हुआ कि इस बार मुहर्रम व दशहरा का त्योहार एक साथ पड़ जाने के कारण मुहर्रम का जुलूस नहीं निकाला जायेगा. मुहर्रम का त्योहार सादगी व अकीदत के साथ मनाया जायगा. ताजिये और अखाड़े इमामबाड़ा पर ही रहेंगे. इमामबाड़ा पर ही नेयाज फातिहा इमामबाड़ा पर ही आयोजित किये जायेंगे.
जुलूस नहीं निकालने का निर्णय शांति व्यवस्था बनाये रखने के ख्याल से लिया गया है. बैठक में ग्राम कोनरा, रसोईयाधमना, छोटकी बरही, अंसारनगर, लसकरी, करसों, डुमरडीह, बरहीडीह और बरही चौक के मुस्लिम आवाम शामिल हुए. बैठक में मो इकबाल, मो युसुफ, मो शौकत, अब्दुल कयुम, डॉ रुस्तम अली, डॉ निजामुद्दीन, मो मोईन, मो तौकिर अंसारी, नवाब अली, अब्दुल जलील, मो मेराज, मो रिजवान, मो कमाल, मो अनवर, मो आजाद सहित लगभग हजार लोग मौजूद थे.
त्योहार पर बरही में पूर्ण शराबबंदी
बरही. बरही एसडीओ मो शब्बीर अहमद ने दुर्गा पूजा व मुहर्रम के त्योहार को देखते हुए बरही में शराबबंदी लागू कर दी है़. शराब बंदी 10 अक्तूबर से 12 अक्तूबर तक रहेगी. उस दिन शराब की थोक व खुदरा दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है़.