झारखंड : पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता योगेंद्र साव गिरफ्तार
रांची : झारखंड के पूर्व मंत्री व विवादस्पद कांग्रेस नेता योगेंद्र साव को झारखंड पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. योगेंद्र साव की गिरफ्तारी हजारीबाग जिला स्थित उनकेपैतृक गांव हुरहुरू से की गयी है. गिरफ्तारी के बाद याेगेंद्र साव को हजारीबाग के मुफस्सिल थाना लाया गया है. योगेंद्र साव को बड़कागांव में एनटीपीसीप्रोजेक्ट के […]
रांची : झारखंड के पूर्व मंत्री व विवादस्पद कांग्रेस नेता योगेंद्र साव को झारखंड पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. योगेंद्र साव की गिरफ्तारी हजारीबाग जिला स्थित उनकेपैतृक गांव हुरहुरू से की गयी है.
गिरफ्तारी के बाद याेगेंद्र साव को हजारीबाग के मुफस्सिल थाना लाया गया है. योगेंद्र साव को बड़कागांव में एनटीपीसीप्रोजेक्ट के पास एक अक्तूबर को हुई हिंसा में भी अभियुक्त बनाया गया है. हालांकि साव घटनास्थल पर स्वयं मौजूद नहीं थे. ऐसे में उन्हें पूरे मामले का षडयंत्र रचने का आरोपी बनाया गया है. पूर्व में भी उन पर कई आरोप व मामले दर्ज हैं.