अवैध उत्खनन मामले में एक गिरफ्तार, जेल

हंटरगंज : वन विभाग कर्मियों ने मंगलवार की देर शाम पांडेयपुरा दलकोमा जंगल में छापामारी अभियान चलाया. इसमें इसी गांव में राजाराम महतो को वन विभाग जमीन पर अवैध उत्खनन करते पकड़ा गया. बुधवार को वन अधिनियम के तहत उसे चतरा जेल भेज दिया गया है. डीएफओ आरएन मिश्रा को गुप्त सूचना मिली थी कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2016 6:05 AM
हंटरगंज : वन विभाग कर्मियों ने मंगलवार की देर शाम पांडेयपुरा दलकोमा जंगल में छापामारी अभियान चलाया. इसमें इसी गांव में राजाराम महतो को वन विभाग जमीन पर अवैध उत्खनन करते पकड़ा गया. बुधवार को वन अधिनियम के तहत उसे चतरा जेल भेज दिया गया है. डीएफओ आरएन मिश्रा को गुप्त सूचना मिली थी कि दलकोमा व पचमो में वन विभाग की जमीन से पत्थर तस्करों द्वारा अवैध उत्खनन कर पत्थर को बिहार भेजा जा रहा है.
इसको लेकर वन विभाग द्वारा तीन अक्तूबर को भी छापामारी अभियान चलाया गया था. इसमें गांव के सीताराम भारती को अवैध उत्खनन करते गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. छापामारी में रेंजर सूर्य भूषण कुमार, वनपाल बिगन राम, वनरक्षी ईश्वर दयाल गोप, मुरारी सिंह, बिंदुश्वरी सिंह शामिल थे. राजाराम महतो के परिजनों ने बताया कि रेंजर ने पांच से छह लोगों को शक के आधार पर बुलाया था. इस क्रम में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version