मुक्त कराये गये मजदूरों को लेने आयेगा छतीसगढ़ प्रशास
हजारीबागः ईंट भट्ठा से छतीसगढ़ के 32 मुक्त कराये गये मजदूरों को लेने के लिए अधिकारियों का एक दल हजारीबाग आ रहा है. डीसी डॉ मनीष रंजन ने कहा कि छह माह से इन मजदूरों से बिना पगार के बंधुआ मजदूरी का काम लिया जा रहा था. मजदूरों की ओर से एक आवेदन उन्हें प्राप्त […]
हजारीबागः ईंट भट्ठा से छतीसगढ़ के 32 मुक्त कराये गये मजदूरों को लेने के लिए अधिकारियों का एक दल हजारीबाग आ रहा है. डीसी डॉ मनीष रंजन ने कहा कि छह माह से इन मजदूरों से बिना पगार के बंधुआ मजदूरी का काम लिया जा रहा था. मजदूरों की ओर से एक आवेदन उन्हें प्राप्त हुआ था. जिसके आधार पर प्रशिक्षु आइएएस राहुल सिन्हा, एसडीओ एवं बीडीओ चुरचू के नेतृत्व में दल गठित कर भट्ठा पर छापामारी की गयी थी. जहां से 32 मजदूरों की रिहाई करायी गयी. इन मजदूरों को विवाह भवन में रखा गया है. डीसी ने संबंधित जिला के कलेक्टर से संपर्क किया. इसके बाद छतीसगढ़ के अधिकारियों का एक दल उन्हें लेने हजारीबाग पहुंचने की सूचना दी गयी. डीसी ने सभी श्रमायुक्तों को इस प्रकार की कार्रवाई रोकने का निर्देश दिया. मुक्त कराये गये मजदूरों को भट्ठा मालिकों से मजदूरी भुगतान कराने का निर्देश दिया. उन्होंने अवैध ईंट भट्ठा को ध्वस्त करने एवं जांच कर मजदूरों को मजदूरी भुगतान कराने के लिए एसडीओ से कहा है.