कोयलांचल के पंडालों में उमड़े श्रद्धालु
चरही : चुरचू-चरही व कोयलांचल में मां दुर्गा के दर्शन के लिए भक्तों का भीड़ उमड़ने लगी है. शाम होते ही पूजा पंडालों व चौक-चौराहों में बिजली की जगमगाहट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. चुरचू प्रखंड के चुरचू-पूजा समिति,चरही बस्ती, चरही बाजारटांड़, चरही सीसीएल कॉलोनी, जरबा, तापिन साउथ, तापिन नॉर्थ, प्रेमनगर में भव्य पंडाल […]
चरही : चुरचू-चरही व कोयलांचल में मां दुर्गा के दर्शन के लिए भक्तों का भीड़ उमड़ने लगी है. शाम होते ही पूजा पंडालों व चौक-चौराहों में बिजली की जगमगाहट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
चुरचू प्रखंड के चुरचू-पूजा समिति,चरही बस्ती, चरही बाजारटांड़, चरही सीसीएल कॉलोनी, जरबा, तापिन साउथ, तापिन नॉर्थ, प्रेमनगर में भव्य पंडाल बनाये गये. चरही बस्ती में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मुरारी सिंह, उपाध्यक्ष किशुन महतो, सचिव दिनेश्वर रविदास, उपसचिव ओम सिन्हा, कोषाध्यक्ष मनोज ठाकुर, उप-कोषाध्यक्ष ललन ठाकुर, कामता सिंह शामिल हैं. चरही बरसा मैदान में रावण दहन 11 अक्तूबर सोमवार को किया जायेगा. वहीं चरही सीसीएल कॉलोनी के दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष सीसीएल के महाप्रबंधन जीतेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष जीएस सोंधिया, कोषाध्यक्ष शंकर सिंह, आचार्य रामप्रकाश पांडेय, सदस्यों में सुनील सिंह, अनूप सिंह, अनिल कुमार, सोमरा मुंडा व रूपेश कुमार आदि शामिल हैं.