ऊंचे पहाड़ोंवाली मइया एलबम रिलीज
हजारीबाग. अलबेला फिल्मस एंड टीवी इंटरनेशनल की ओर से माता के भजन ऊंचे पहाड़ोंवाली मइया मिलने आयेंगे..को रविवार को रिलीज किया गया. इस भजन के गीतकार कुमार सनोज, गायक रोहित कुमार दास व संगीतकार दिवाकर मिश्रा हैं. वहीं सच्चू अलबेला का विशेष सहयोग रहा है. गाने का वीडियो यू टूब पर भी उपलब्ध होगा. इसके […]
हजारीबाग. अलबेला फिल्मस एंड टीवी इंटरनेशनल की ओर से माता के भजन ऊंचे पहाड़ोंवाली मइया मिलने आयेंगे..को रविवार को रिलीज किया गया. इस भजन के गीतकार कुमार सनोज, गायक रोहित कुमार दास व संगीतकार दिवाकर मिश्रा हैं. वहीं सच्चू अलबेला का विशेष सहयोग रहा है. गाने का वीडियो यू टूब पर भी उपलब्ध होगा. इसके अलावा छठ गीत भी बनाया जा रहा है, जो छठ से पहले रिलीज होगी.