दारू(हजारीबाग) : हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेरु अंबाडीह चौक के पास घर में फांसी लगा कर राजीव रंजन (23) नामक युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद उसकी छोटी बहन इतनी विचलित हो गयी और उसने भी केरोसिन उढ़ेल कर खुद को आग के हवाले कर दिया. सदर अस्पताल में उसकी भी मौत हो गयी. दोनों बक्सीडीह निवासी राजकुमार दास के बच्चे थे. मेरु में राजू महतो के घर किराये पर रहते थे. दुर्गा पूजा को लेकर राजकुमार अपनी पत्नी के साथ बक्सीडीह गये थे. मकान में भाई-बहन ही थे.
पिता ने थाने में दिया आवेदन : जानकारी के अनुसार, रात में खाना खाने के बाद राजीव कमरे में सोने चला गया. सुबह बहन ने दरवाजा खटखटाया. अंदर से आवाज नहीं आने पर लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया. कमरे में राजीव फांसी के फंदे से झूलता पाया गया. यह देख बहन ने भी आपा खो दिया और शरीर पर केरोसिन डाल कर आग लगा ली. मामले को लेकर पिता राजकुमार दास ने मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में पिता ने आरोप लगाया है कि तीन माह पहले मेरु में एमएमएस कांड के आरोपी इस्तियाज अहमद की ओर से राजीव को बार-बार धमकी भरा फोन आ रहा था. थाना प्रभारी सुमन कुमार ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.