बरकट्ठा के कोनहराखुर्द की घटना
बरकट्ठा. कोनहराखुर्द गांव में मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि अपराधियों नकदी समेत लाखों रुपये की चोरी कर फरार हो गये. चोरों ने बरकट्ठा थाना के चौकीदार गुलाम साबीर के घर से 70 हजार रुपये नकद की चोरी की, वहीं लगभग डेढ़ लाख रुपये के गहने चोरी कर ले लये. वहीं नेजाम अंसारी के मकान से 20 हजार रुपये नकद समेत लगभग 50 हजार रुपये के गहनों की चोरी कर ली.
इम्तियाज अंसारी के घर से तीन हजार रुपये नकद समेत लगभग पांच हजार रुपये के सामान की चोरी हुई है. घटना के समय घर के सभी लोग मुहर्रम की नवमी को इमामबाड़ा में सपरिवार फातेहा खानी कराने गये थ़े सूचना मिलने पर बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक शीला टोप्पो एवं थाना प्रभारी स्वर्णलता कुजूर घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच की. इस बाबत पीड़ित लोगों ने थाने में आवेदन दिया है.