बरकट्ठा में मुहर्रम का पर्व अकीदत से मना
बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम का पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया. बुधवार की सुबह दशमी पर बरकट्ठा में मुहर्रम का जुलूस निकला. जुलूस कोनहराखुर्द स्थित हाई स्कूल रैनटांड़ मैदान में एकत्रित हुआ. इसमें ग्राम बरकट्ठाडीह, कोनहरा कला, बरवां, कोनहरा खुर्द एवं बरकट्ठा से विभिन्न अखाडों के लोग निशान एवं ताजिया के साथ शामिल […]
बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम का पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया. बुधवार की सुबह दशमी पर बरकट्ठा में मुहर्रम का जुलूस निकला. जुलूस कोनहराखुर्द स्थित हाई स्कूल रैनटांड़ मैदान में एकत्रित हुआ.
इसमें ग्राम बरकट्ठाडीह, कोनहरा कला, बरवां, कोनहरा खुर्द एवं बरकट्ठा से विभिन्न अखाडों के लोग निशान एवं ताजिया के साथ शामिल हुए. नूरी क्लब, आजाद क्लब, स्टार क्लब, गौश क्लब तथा गुलशन क्लब के खिलाडियों ने अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन किया़ इसके पूर्व नवमी की सुबह बरकट्ठा थाना में सभी अखाड़ों में लोग निशान एवं ताजिया के साथ एकजुट हुए और खेलों का प्रदर्शन किया़
मौके पर आवास बोर्ड के चेयरमैन बरकट्ठा विधायक जानकी प्रसाद यादव, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव, पुलिस निरीक्षक शिला टोप्पो, थाना प्रभारी स्वर्णलता कुजूर मौजूद थे. इस अवसर पर हाजी मतीन खां वारसी शामिल थे. तरबेचवा, घंघरी, सक्रेज, शिलाडीह, कोसमा, बरवां, तुइयो, जमुआ, बेडोकला, गोरहर गांव में भी पर्व मनाया गया.