एनएच-100 का डायवर्सन बहा, आवागमन बाधित
टाटीझरिया : नएच-100 मार्ग के टाटीझरिया कुबरी नदी पुल का डायवर्सन पूरी तरह से बह गया. डायवर्सन के बह जाने से हजारीबाग-बगोदर सड़क पर आवाजाही बंद है. यह मार्ग हजारीबाग को कोलकाता, धनबाद, गिरिडीह, गोमिया, फुसरो, बोकारो व भागलपुर सहित कई जिलों को जोड़ता है. प्रत्येक दिन इस मार्ग से करीब 10 हजार लोग यात्रा […]
टाटीझरिया : नएच-100 मार्ग के टाटीझरिया कुबरी नदी पुल का डायवर्सन पूरी तरह से बह गया. डायवर्सन के बह जाने से हजारीबाग-बगोदर सड़क पर आवाजाही बंद है. यह मार्ग हजारीबाग को कोलकाता, धनबाद, गिरिडीह, गोमिया, फुसरो, बोकारो व भागलपुर सहित कई जिलों को जोड़ता है.
प्रत्येक दिन इस मार्ग से करीब 10 हजार लोग यात्रा करते हैं. मालवाहक वाहनों का भी आवागमन होता है. डायवर्सन के बह जाने से बड़ी गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह से बंद है. हजारीबाग से बगोदर जाने के लिए अब यात्रियों को करीब 60 किलोमीटर अधिक दूरी तय कर हजारीबाग से बरही होते हुए बगोदर जाना पड़ रहा है. वहीं छोटी गाड़ियों को आधा किलोमीटर की जगह 15 किमी अधिक दूरी तय करना पड़ रहा है.
डायवर्सन बनाने में लापरवाही: डायवर्सन का निर्माण कार्य में एनएचआइ के पदाधिकारी और संवेदक की ओर से लापरवाही बरती गयी है. इससे एक माह पूर्व भी पांच सितंबर को डायवर्सन का गार्डवाल गिर गया था. इससे हजारीबाग -बगोदर मार्ग एक सप्ताह के लिए बंद हो गया था.
विभागीय अनदेखी के कारण गत नौ अक्तूबर को यह डायवर्सन बह गया. पुल का निर्माण संवेदक रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन की ओर से कराया जा रहा है. संवेदक की ओर से एनएच-100 पर 13 पुल का निर्माण 21 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है.