मछली को आटा खिलाने गये दो भाई हौज में डूबे
चितरपुर : र के आगे बने हौज में बुधवार सुबह डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. यह घटना रामगढ़ जिले के चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मारंगमरचा गांव की है. जितेंद्र साव के पुत्र नैतिक (07) व अंकित (05) रजरप्पा के डीएवी स्कूल में पढ़ते थे. जितेंद्र साव के दो ही पुत्र थे. […]
चितरपुर : र के आगे बने हौज में बुधवार सुबह डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. यह घटना रामगढ़ जिले के चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मारंगमरचा गांव की है. जितेंद्र साव के पुत्र नैतिक (07) व अंकित (05) रजरप्पा के डीएवी स्कूल में पढ़ते थे. जितेंद्र साव के दो ही पुत्र थे. दोनों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मां बेहोश हो जा रही है़
ऐसे हुई घटना : चितरपुर मायल बाजार निवासी जितेंद्र साव ने मारंगरमचा में घर बनवाया है़ उनकी रजरप्पा मंदिर के पास फूल व प्रसाद की दुकान है. उन्होंने अपने नये घर में पानी पटाने के लिए हौज बनाया था.
इसकी गहराई लगभग 10 फीट है. उसमें कुछ मछलियां भी हैं. परिजनों ने कहा िक बुधवार सुबह आठ बजे पुत्र नैतिक व अंकित हौज में मछलियों को आटा खिला रहे थे. इसी क्रम में दोनों बच्चे हौज में गिर गये और डूबने से उनकी मौत हो गयी. घटना के समय उनकी मां नाश्ता बना रही थी. काफी देर तक बच्चों के घर नहीं आने पर वह बाहर निकली.
उनकी नजर हौज के बाहर रखे हुए बेटों के चप्पल पर पड़ी. उन्हें आभास हो गया कि दोनों बच्चे हौज में गिरे हैं. वह रोने लगी. आवाज सुनकर लोग जुटे और हौज से बच्चों का शव निकाला.
रात में मेला देख कर आये थे, सुबह क्या हो गया : जितेंद्र साव की पत्नी, परिजन व दोनों बच्चे पड़ोसियों के साथ मंगलवार शाम रावण दहन देखने रजरप्पा प्रोजेक्ट गये थे. रावण दहन देख कर सभी मेला घूमे और रात में घर लौटे. कुछ महिलाओं ने कहा : रात में हमलोग साथ में मेला घूमे. दोनों बच्चों की अंगुली पकड़ कर घर लौटे थे. सुबह में यह क्या हो गया?डीएवी के छात्र थे दोनों : रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में नैतिक कुमार यूकेजी में और अंकित एलकेजी में पढ़ता था.