चौपारण में गाजे-बाजे के साथ निकली ताजिया

चौपारण : प्रखंड में मुहर्रम का त्योहार संपन्न हो गया. मुसलिम समुदाय के लोगों ने विभिन्न आखाड़ों से मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. इसमें बड़ी संख्या में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए. दुल्लाशाह बाबा के मजार पर से निकले ताजिया के साथ विधायक मनोज कुमार यादव, बरही एसडीओ मो शब्बीर अहमद, बीडीओ सागर कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 12:39 AM
चौपारण : प्रखंड में मुहर्रम का त्योहार संपन्न हो गया. मुसलिम समुदाय के लोगों ने विभिन्न आखाड़ों से मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. इसमें बड़ी संख्या में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए. दुल्लाशाह बाबा के मजार पर से निकले ताजिया के साथ विधायक मनोज कुमार यादव, बरही एसडीओ मो शब्बीर अहमद, बीडीओ सागर कुमार, थाना प्रभारी मंजीत कुमार, जिप सदस्य रामस्वरूप पासवान, मुखिया मो सफाद्दीन, अभिमन्यु प्रसाद भगत,अरविंद कुमार सिन्हा, बलराम दांगी, रेवाली पासवान, सुनील कुमार सिंह, फोनी बाबू,हाजी अख्तर अली, सनउवर खान, बबलू खान, वीरेंद्र रजक,नरेश पासवान सहित कई लोग शामिल हुए.
कमेटी की ओर अतिथियों को सम्मानित किया गया. इधर, अमरौल, मानगढ़, रामचक, बसरिया, रामपुर, दरजीचक, भदेल, परसावां, करमा, कोयली, जगदीशपुर, ताजपुर, औलाद कॉलोनी, महुदी, परसातरी, टोइया, कोरियाडीह, अमझर एवं कुबरी सहित कई गांवों से गाजे-बाजे के साथ ताजिया निकाला गया.