बड़कागांव : कई गांवों में न पूजा न मुहर्रम
बड़कागांव. चिरुडीह गोलीकांड को लेकर प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के ग्राम डाड़ीकला, कनकी डाड़ी, सिंधुवारी, चेपाखुर्द समेत कई गांवों में दुर्गा पूजा व मुहर्रम का पर्व नहीं मनाया गया. बड़कागांव के गुरुचट्टी के मुसलिम मुहल्ला में भी मुहर्रम नहीं मना. इस गांवों में उदासी थी. डाडीकला, कनकी डाड़ी व चेपाखुर्द में केस-मुकदमा के भय से […]
बड़कागांव. चिरुडीह गोलीकांड को लेकर प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के ग्राम डाड़ीकला, कनकी डाड़ी, सिंधुवारी, चेपाखुर्द समेत कई गांवों में दुर्गा पूजा व मुहर्रम का पर्व नहीं मनाया गया. बड़कागांव के गुरुचट्टी के मुसलिम मुहल्ला में भी मुहर्रम नहीं मना. इस गांवों में उदासी थी. डाडीकला, कनकी डाड़ी व चेपाखुर्द में केस-मुकदमा के भय से ग्रामीण अपने घर छोड़ कर दूसरे गांवों मे शरण लिए हुए हैं. कुछ ग्रामीण घर लौट गये है, जबकि कई ग्रामीण अब तक नहीं लौटे हैं.