डाक के कार्यों से अवगत हुए बच्चे

हजारीबाग : प्रमंडलीय डाकघर में राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जा रहा है. 13 अक्तूबर को डाक मेला का आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं को लेटर बॉक्स से पत्र की निकासी, डाक छंटाई एवं वितरण की जानकारी दी गयी. वहीं बच्चों को लिफाफे आदि के इस्तेमास्के तरीके बताये गये. ग्राहकों के बीच शिकायत के निपटाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 12:42 AM
हजारीबाग : प्रमंडलीय डाकघर में राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जा रहा है. 13 अक्तूबर को डाक मेला का आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं को लेटर बॉक्स से पत्र की निकासी, डाक छंटाई एवं वितरण की जानकारी दी गयी. वहीं बच्चों को लिफाफे आदि के इस्तेमास्के तरीके बताये गये. ग्राहकों के बीच शिकायत के निपटाने के लिये टोल फ्री नंबर-1924 का उपयोग करने को कहा गया. शिकायत ई-मेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं. मौके पर डाक विभाग के पदाधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे.
डाक मेला का आयोजन
कटकमसांडी. कटकमदाग प्रखंड के सुलताना डाकघर में डाक मेला का आयोजन किया गया. उदघाटन केंद्रीय डाक निरीक्षक रीतेश कुमार सिन्हा ने किया. ग्रामीणों को डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना माइ स्टांप की जानकारी दी गयी. मौके पर डाक अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद, डाकपाल महेश्वर पांडेय, जीतेंद्र प्रताप सिंह, राजीव रंजन मिश्रा, मुखिया प्रतिमा देवी समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version