कांडतरी नदी पर पुलिया से आवागमन शुरू

बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के कांडतरी नदी में 16 लाख रुपये की लागत से लोहे की पाइप व शीट से पुलिया का निर्माण हुआ है. इस पुलिया से आवागमन शुरू हो गया है. आवागमन शुरू होने से कांडतरी, मिर्जापुर, सोनपुरा, महुदी, आंगों समेत दर्जनों गांवों की जिंदगी सरपट दौड़ने लगी है. लोग अब पैदल, साइकिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 12:42 AM
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के कांडतरी नदी में 16 लाख रुपये की लागत से लोहे की पाइप व शीट से पुलिया का निर्माण हुआ है. इस पुलिया से आवागमन शुरू हो गया है. आवागमन शुरू होने से कांडतरी, मिर्जापुर, सोनपुरा, महुदी, आंगों समेत दर्जनों गांवों की जिंदगी सरपट दौड़ने लगी है. लोग अब पैदल, साइकिल व मोटरसाकिल से आवाजाही करने लगे हैं.
पुल के बन जाने से किसान सब्जियों को लेकर बाजार तक पहुचने लगे हैं. आर्थिक आमदनी बढ़ने लगी है. ज्ञात हो कि कांडतरी नदी का पुल बरसात में बह जाने से कांडतरी सोनपुरा, महुदी, मिर्जापुर, सतबहिया, पलांडू, चेलनगदाग, हेंदगिरि, चोरका, शिरमा, छावनियां, पडरिया आदि गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया था.
समस्या के समाधान के लिए सांसद सह उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा, विधायक निर्मला देवी जिला परिषद अध्यक्ष सुशीला देवी, हजारीबाग के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, एनटीपीसी निदेशक पीआर प्रसाद, एसडी ओसीबी सिंह, बीडीओ अलका कुमारी, मुखिया सबरा खातून आदि ने टूटे पुल का निरीक्षण किया था.

Next Article

Exit mobile version