इचाक क्षेत्र का होगा विकास : रवींद्र राय

इचाक : सांसद रवींद्र राय ने रविवार को इचाक प्रखंड के गोबरबंदा, डुमरौन एवं चंपानगर, नावाडीह पंचायत का दौरा किया और जनता की समस्याओं से अवगत हुए. वह कार्यकर्ताओं के साथ गांव-गांव गये और समस्याओं की जानकारी ली. वहीं विकास का भरोसा दिलाया. स्वामी विवेकानंद डीएवी स्कूल, डुमरौन के प्रांगण में बाद में बैठक की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 12:33 AM
इचाक : सांसद रवींद्र राय ने रविवार को इचाक प्रखंड के गोबरबंदा, डुमरौन एवं चंपानगर, नावाडीह पंचायत का दौरा किया और जनता की समस्याओं से अवगत हुए. वह कार्यकर्ताओं के साथ गांव-गांव गये और समस्याओं की जानकारी ली. वहीं विकास का भरोसा दिलाया.
स्वामी विवेकानंद डीएवी स्कूल, डुमरौन के प्रांगण में बाद में बैठक की. बैठक में उन्होंने इचाक मोड़ से कटकमसांडी प्रखंड को जोड़नेवाली बहिमर तक पथ का निर्माण करवाने की बात कही. ग्रामीणों ने भी गांव व अपनी समस्याओं को रखा. श्री राय ने समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. नावाडीह में चंपेश्वरी माता मंदिर गये वहां मत्था टेका.
दौरे में 20 सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, सांसद प्रतिनिधि सत्यनारायण सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद अग्रवाल, जयनंदन मेहता, राजनी शर्मा, वशिष्ठ दास, मुखिया निर्मल कुमार, निरंजन मेहता, उमेश शर्मा, उप-प्रमुख चंद्रदेव मेहता, मुखिया प्रतिनिधि अनिल मेहता, शंकर यादव, जगरन्नाथ यादव व मुकेश उपाध्याय के अलावा कई कार्यकर्ता शामिल थे.