जनविरोधी है राज्य सरकार : बाबूलाल

इचाक : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने रविवार को इचाक प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान वह कार्यकर्ताओं के साथ इचाक मोड़, इचाक बाजार, चंदा, करियातपुर, देवकुली, लुंदरू एवं खैरा गांव में ग्रामीणों से मिले एवं सरकार की खामियों को गिनाया. श्री मरांडी ने कहा कि प्रदेश की जनता राज्य सरकार के कामकाज से दुखी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 12:33 AM
इचाक : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने रविवार को इचाक प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान वह कार्यकर्ताओं के साथ इचाक मोड़, इचाक बाजार, चंदा, करियातपुर, देवकुली, लुंदरू एवं खैरा गांव में ग्रामीणों से मिले एवं सरकार की खामियों को गिनाया. श्री मरांडी ने कहा कि प्रदेश की जनता राज्य सरकार के कामकाज से दुखी है. किसान की जमीन अधिग्रहण किये बगैर औने-पौने दाम में हड़पी जा रही है.
जब किसान मुआवजा की मांग करते हैं, तो सरकार निर्दोष ग्रामीणों पर लाठी व गोलियां बरसा रही है. वहीं हड़ताल पर गये शिक्षाकर्मियों की मांगों पर विचार न कर अंगरेजी हुकुमत की तरह फरमान जारी करना कहां तक उचित है. यह सरकार जनविरोधी है. उन्होंने कहा कि बड़कागांव की घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने एवं दोषियों पर कार्रवाई को लेकर विपक्षी दल का आंदोलन होना है.
सरकार के विरोध में जनता को गोलबंद होकर आंदोलन करने की जरूरत है. दौरे में प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार हेंब्रोम, वरिष्ठ नेता प्रयाग मेहता, धनेश्वर सोनी, ब्रजकिशोर मेहता, बबुन हांसदा, कृष्णा पासवान, बाबूलाल टुडू, विनोद सोरेन, अजय मेहता, कृष्ण मेहता के अलावा जेवीएम के कई समर्थन शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version