सज गयीं दुकानें, लग गये स्टॉल
हजारीबाग : शहर समेत कस्बाई बाजार में दिवाली की बाजार सज गयी है. दिवाली को लेकर सजावट के सामानों की भी बिक्री शुरू हो गयी है. कहीं चाइनीज लाइट, तो कहीं गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों से दुकानें सज वहीं चाइनीज मोमबत्तियों से भी बाजार गुलजार है. दुकानों के अलावा सड़क किनारे स्टॉल भी लगने शुरू हो […]
हजारीबाग : शहर समेत कस्बाई बाजार में दिवाली की बाजार सज गयी है. दिवाली को लेकर सजावट के सामानों की भी बिक्री शुरू हो गयी है. कहीं चाइनीज लाइट, तो कहीं गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों से दुकानें सज वहीं चाइनीज मोमबत्तियों से भी बाजार गुलजार है. दुकानों के अलावा सड़क किनारे स्टॉल भी लगने शुरू हो गये हैं, जहां मिट्टी के दीये व खिलौनों की बिक्री शुरू हो गयी है. एक अनुमान के मुताबिक इस बार दीपावली में हजारीबाग में करीब आठ करोड़ रुपये के चाइनिज सामानों की बिक्री का अनुमान है.
लुभा रहे हैं चीनी सामान
शहर की हर दुकानों में सजे चाइनीज सामान ग्राहकों को लुभा रही है. वहीं भारतीय कंपनियों एवं देसी कारीगरों द्वारा तैयार दीपावली के सामान भी दुकानों में सजे हुए हैं. हालांकि सदभावना विकास मंच के संयोजक इरफान अहमद काजू, विकास शाहा और अभाविप की ओर से लोगों से चाइनिज सामानों का बहिष्कार करने की अपील की गयी है.