17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में निकला मशाल जुलूस

हजारीबाग : बड़कागांव व गोला गोलीकांड समेत विस्थापन व सीएनटी के मुद्दे पर विपक्षी दल गोलबंद हो गये हैं. विपक्षी दलों की ओर से 24 अक्तूबर को पूरे झारखंड में बंद बुलाया गया है. बंद की पूर्व संध्या पर 23 अक्तूबर की शाम हजारीबाग के शहर समेत जिले के प्रखंडों में मशाल जुलूस निकाला गया […]

हजारीबाग : बड़कागांव व गोला गोलीकांड समेत विस्थापन व सीएनटी के मुद्दे पर विपक्षी दल गोलबंद हो गये हैं. विपक्षी दलों की ओर से 24 अक्तूबर को पूरे झारखंड में बंद बुलाया गया है. बंद की पूर्व संध्या पर 23 अक्तूबर की शाम हजारीबाग के शहर समेत जिले के प्रखंडों में मशाल जुलूस निकाला गया और सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की गयी. शहर में विपक्षी दलों एवं वाम मोरचा की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया और मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. बंद में शामिल लोग 24 अक्तूबर की बंद को सफल बनाने की अपील कर रहे थे. विपक्षी दलों ने लोगों से गांधीवादी तरीके से बंद में शामिल होने की अपील की है. वक्ताओं का कहना था कि यह लड़ाई किसान मजदूर, गरीब विद्यार्थी, बेरोजगारों की है. सभी दलों के लोग मशाल व मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल हुए.
झाविमो किसान मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष शिवलाल महतो ने कहा कि आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा जायेगा. मशाल जुलूस में पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, राजद के वरिष्ठ नेता अशोक चौरसिया, बटेश्वर प्रसाद मेहता, अर्जुन यादव, मो सलीम रजा, कृष्णा सिंह, दीपक मेहता, रोहित मेहता, परमेश्वर राणा, हरीश श्रीवास्तव, संजर मल्लिक, परमेश्वर प्रजापति, भूषण पांडेय, राजेश कुमार, अनिल भुइयां, दीपक पाठक, भोलानाथ, सुभाष मिश्रा, मो हकीम, मो इम्तियाज, जवाहरलाल सिन्हा, मो नईम, जहांगीर खान, जीतेंद्र तिवारी, शीला देवी, विनय रविदास, गणेश कुमार सीटू, मदन सिंह, सुधीर शुक्ला, शंभु कुमार, गुलाम रब्बानी, सुधीर यादव, चांद खान, निजाम अंसारी, आशीष कुमार, शौकत अनवर, मोख्तार खान, मसूद अंसारी, कौलेश्वर यादव, झरी महतो, मनोज महतो, गोविंद माली, कमलनाथ महतो, हरिलाल महतो, बैजनाथ महतो, सुरेंद्र सिंह, सच्चिदानंद पांडेय, सुजीत नागवाल, नीरज गुप्ता, पप्पू खान, मुकेश सोनी, विनय रविदास, सूरज गुप्ता, प्रवीण सोनी, रिंकू सोनी, विशाल वाल्मिकी, अनुराग, अमित गुप्ता, अभिजीत सिंह, मनीष शर्मा, रामेश्वर कुशवाहा, रामवतार भगत, एमहक भारती, हंजला हासमी, मो अफजल, पूनम देवी, काली महतो, एकबाल अख्तर, अनवर हुसैन, आफताब आलम, मनोज कुमार यादव, श्यामदेव मेहता, बादल मेहता, नजिबुल इदरीशी, लालमणि सिन्हा व संजीव पांडेय समेत काफी संख्या में नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel