केरेडारी : केरेडारी पंचायत के ग्राम खपिया में मुखिया तापेश्वर साव ने ग्रामसभा में कहा कि मनरेगा व 14वें वित्त आयोग के तहत डोभा, तालाब, पीसीसी पथ, नाली, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, इंदिरा आवास, शौचालय निर्माण, मिट्टी मोरम पथ को प्राथमिकता के आधार पर चुनें. कहा कि ग्रामीण अपने गांव के लिए खुद विकास योजनाओं का चयन करेंगे.
सभा में लघु व कुटीर उद्योग का प्रशिक्षण के साथ रोजगार देने पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर उप-मुखिया अमेरिका महतो, मनोज यादव, बसंत यादव, मन्नू सिंह, मनोज सिंह, वकील ठाकुर, सहादेव महतो, मुकेश कुमार साव, प्रकाश ठाकुर, कुलेश्वर महतो, पन्नू ठाकुर, बिमल कुमार, कृष्णा महतो, मुकेश यादव, विकास कुमार समेत कई लोग शामिल थे.