रघुवर सरकार जनविरोधी

विष्णुगढ़ : झारखंड विकास मोरचा विष्णुगढ़ इकाई की ओर से 14 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में मंगलवार को एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने की, जबकि संचालन सहदेव राम ने किया. मुख्य अतीथि झाविमो के मांडू विधानसभा प्रभारी चंद्रनाथ भाई पटेल ने कहा कि रघुवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 12:40 AM
विष्णुगढ़ : झारखंड विकास मोरचा विष्णुगढ़ इकाई की ओर से 14 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में मंगलवार को एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने की, जबकि संचालन सहदेव राम ने किया. मुख्य अतीथि झाविमो के मांडू विधानसभा प्रभारी चंद्रनाथ भाई पटेल ने कहा कि रघुवर सरकार झारखंडी जनता की भावनाओं के विपरीत काम कर रही है.
सरकार गैर-मजरुआ जमीन की बंदोबस्ती रद्द कराने और कॉरपोरेट घराने को उक्त जमीन देनी को तूली है. जिला सदस्यता प्रभारी उत्तम कुमार महतो ने कहा कि सरकार जनता के हित में काम नहीं कर रही है. जन विरोधी सरकार को जनता सबक सिखायेगी. बाबूलाल ही राज्य का विकास कर सकते हैं.
कार्यक्रम के उपरांत राज्यपाल के नाम बीडीओ को मांग पत्र सौंपा गया. मांग पत्र में सरकार से गैर मजरुआ जमीन की बंदोबस्ती रद्द करने के आदेश को निरस्त्र करने, भूमि अधिग्रहण अध्यादेश-2013 लागू करने , खाद्य सुरक्षा अधिनियम में सुधार करने, लोगों को एपीएल बीपीएल एवं जेनरल कार्ड मुहैया कराने समेत अन्य मांगों को रखा गया.
मौके पर जिप सदस्य जयप्रकाश पटेल, महेंद्र राम, सुनील आकेला, रूपलाल महतो, कैलाश महतो, रीतलाल महतो, जानकी महतो, राजेंद्र मंडल, चुननू लाल सोरेन, टहल महतो, तुकमान महतो, मुन्नी लाल महतो, बाबूचंद मांझी, महेंद्र राम, शिबू सोरेन, रामजी किस्कू, अख्तर खान के अलावा काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version