कार से विस्फोटक जब्त

चौपारण : चौपारण पुलिस ने गश्ती के दौरान मंगलवार को अहले सुबह विस्फोटक से लदा एक वाहन को पीछा कर इटखोरी सीमा क्षेत्र से जब्त किया है़ पुलिस के अनुसार कार (जेएच-02-एजी-5438) को भद्रकाली मंदिर के पास से थाना के जेके सिंह ने पकड़ा है. कार में लदा 795 पीस जिलेटीन एवं छह किलो पोटास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 12:45 AM
चौपारण : चौपारण पुलिस ने गश्ती के दौरान मंगलवार को अहले सुबह विस्फोटक से लदा एक वाहन को पीछा कर इटखोरी सीमा क्षेत्र से जब्त किया है़ पुलिस के अनुसार कार (जेएच-02-एजी-5438) को भद्रकाली मंदिर के पास से थाना के जेके सिंह ने पकड़ा है. कार में लदा 795 पीस जिलेटीन एवं छह किलो पोटास लदा था.
विस्फोट को कोडरमा जिला के बथाम से सिमरिया-चतरा ले जाया जा रहा था़ पुलिस ने मौके से ही वाहन में सवार रामविलास यादव एवं उसके छोटे भाई अजय यादव (पिता-महावीर यादव) को गिरफ्तार किया है.
पुलिस हिरासत में रामविलास यादव ने बताया कि उसका माइनिंग का खदान सिमरिया में चलता है़ खदान में उपयोग के लिए वह जिलेटीन एवं पोटास ले जा रहा था. थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है़ फिलहाल, गिरफ्तार लोगों ने विस्फोटक से संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया है़

Next Article

Exit mobile version