श्रमदान कर ग्रामीणों ने बनायी सड़क

विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ सात माइल मोड से खरना दुर्गा मंदिर तक श्रमदान कर ग्रामीणों ने जर्जर सड़क की मरम्मत की. खरना के प्रेमचंद महतो ने बताया कि यह रोड अटका जीटी रोड तक जाती है. दस साल पहले सड़क का कालीकरण हुआ था. अब सड़क जर्जर है. इसकी मरम्मत ग्रामीणों के सहयोग से की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 5:06 AM
विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ सात माइल मोड से खरना दुर्गा मंदिर तक श्रमदान कर ग्रामीणों ने जर्जर सड़क की मरम्मत की. खरना के प्रेमचंद महतो ने बताया कि यह रोड अटका जीटी रोड तक जाती है. दस साल पहले सड़क का कालीकरण हुआ था. अब सड़क जर्जर है.
इसकी मरम्मत ग्रामीणों के सहयोग से की गयी. इसमें खरना बेड़ा, सबलाडीह, बसरिया, बारा चलकरी इत्यादि गावों के ग्रामीण शामिल थे. इस पथ की मरम्मत के लिए कई बार ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधिओं एवं राजनेताओं से मांग की थी. इस दिशा में किसी ने पहल नहीं की.
निराश होकर ग्रामीणों ने सड़क बनाने की बीड़ा खुद उठायी. श्रमदान करनेवालों में करम महतो, नंदलाल यादव, थानेश्वर महतो, मनोज यादव, भीम महतो, जगदीश महतो, हीरालाल महतो, खीरोधर महतो, शिवा महतो, बिशुंधारी यादव, झल्लू पंडित, भेखलाल महतो, गुलाब महतो, प्रीतम महतो, नुनूचंद महतो व जीवाधन महतो आदि हैं.

Next Article

Exit mobile version