अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध
बरही. बरही के पूर्व विधायक अकेला यादव ने प्रशासन की ओर से चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध किया है. इसके विरोध में पूर्व विधायक ने समर्थकों के साथ गुरुवार को बरही में मार्च किया. मार्च में बरही के दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद कर शामिल हुए. इस दौरान प्रशासन विरोधी नारे लगाये गये. […]
बरही. बरही के पूर्व विधायक अकेला यादव ने प्रशासन की ओर से चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध किया है. इसके विरोध में पूर्व विधायक ने समर्थकों के साथ गुरुवार को बरही में मार्च किया. मार्च में बरही के दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद कर शामिल हुए. इस दौरान प्रशासन विरोधी नारे लगाये गये. बाद में नया दुर्गा मंडप के समीप विरोध सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए अकेला यादव ने प्रशासन से अतिक्रमण हटाओ अभियान रोकने की मांग की. वहीं अतिक्रमण के मामले में जिन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है, उसे वापस लेने की मांग की. कार्यक्रम में भाजपा नेता भगवान केसरी, कुणाल कतरियार सहित कई समर्थक शामिल थे.