शहीदों के नाम जदयू ने दीपक जलाये
इचाक : शहीद जवानों के सम्मान में जदयू ने एक दीया शहीद के नाम कार्यक्रम आयोजित किया. बोधीबागी स्थित शहीद रघुबीर प्रसाद मेहता के आदमकद प्रतिमा के समक्ष जदयू के प्रदेश महासचिव बटेश्वर मेहता ने दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. देश की एकता व अखंडता का संकल्प लिया. साथ ही देश की सुरक्षा के […]
इचाक : शहीद जवानों के सम्मान में जदयू ने एक दीया शहीद के नाम कार्यक्रम आयोजित किया. बोधीबागी स्थित शहीद रघुबीर प्रसाद मेहता के आदमकद प्रतिमा के समक्ष जदयू के प्रदेश महासचिव बटेश्वर मेहता ने दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. देश की एकता व अखंडता का संकल्प लिया.
साथ ही देश की सुरक्षा के लिए सरहद पर तैनात सेना के जवानों को बधाई दी. मौके पर जिला प्रधान महासचिव अर्जुन मेहता, कृष्णा सिंह, दीपक मेहता, बसंत मेहता, विनोद चन्द्रवंशी, मनीरउदीन अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद थे.