नाबालिग के अपहरण का आरोपी पकड़ाया
पदमा : दोनयर्खुद गांव की नाबालिग छात्रा को शादी की नियत से अपहरण करने का आरोपी टेकलाल मेहता (पिता फुलो मेहता) को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया. वहीं नाबालिग छात्रा को मेडिकल जांच के लिए हजारीबाग भेज दिया. आरोपी पर पहले ही पदमा ओपी मे टेकलाल मेहता पर धारा 364(A)भादवि के तहत मामला […]
पदमा : दोनयर्खुद गांव की नाबालिग छात्रा को शादी की नियत से अपहरण करने का आरोपी टेकलाल मेहता (पिता फुलो मेहता) को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया. वहीं नाबालिग छात्रा को मेडिकल जांच के लिए हजारीबाग भेज दिया. आरोपी पर पहले ही पदमा ओपी मे टेकलाल मेहता पर धारा 364(A)भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है.