सरदार पटेल की जयंती मनायी गयी
हजारीबाग : लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 141वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सोमवार को मनाया गया. मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत ने पटेल चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर मल्यार्पण किया. उन्होंने सरदार बल्लभ भाई पटेल की देश की अखंडता तथा एकता बनाये रखने में अमूल्य योगदान को स्मरण […]
हजारीबाग : लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 141वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सोमवार को मनाया गया. मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत ने पटेल चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर मल्यार्पण किया. उन्होंने सरदार बल्लभ भाई पटेल की देश की अखंडता तथा एकता बनाये रखने में अमूल्य योगदान को स्मरण कराया. सरदार पटेल महात्मा गांधी के सच्चे अनुयायी थे. श्री भगत ने लोगों से सरदार पटेल की देश के प्रति समर्पित भावना को आत्मसात करने की अपील की. विधायक मनीष जयसवाल ने राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार सरदार वल्लभ भाई पटेल की योगदान की चर्चा की.
डीसी रविशंकर शुक्ला ने स्वागत भाषण किया. इस क्रम में एकता दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों, कोचिंग संस्थान के विद्यार्थी, स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि, विभागीय कर्मी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शमिल थे. मौके पर पुलिस अधीक्षक भीमसेन टुटी, एसडीओ सदर, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, विद्यालय तथा कोचिंग संस्थानों के विद्यार्थी, गणमान्य व्यक्ति तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
