रूपेश यादव व डेगन तूरी की हत्या के मामले में केस

कटकमसांडी : कुसुंभा गांव के रूपेश यादव व डेगन तूरी की हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मामला मृतक के भाई हरिनाथ यादव के बयान पर कटकमदाग थाना में दर्ज किया गया. घटना को लेकर कांड संख्या 136/16 धारा 147, 148, 149, 341, 342, 379, 302, 27 आर्म्स एक्ट 17 सीएल एक्ट के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 7:53 AM
कटकमसांडी : कुसुंभा गांव के रूपेश यादव व डेगन तूरी की हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मामला मृतक के भाई हरिनाथ यादव के बयान पर कटकमदाग थाना में दर्ज किया गया. घटना को लेकर कांड संख्या 136/16 धारा 147, 148, 149, 341, 342, 379, 302, 27 आर्म्स एक्ट 17 सीएल एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें जेपीसी उग्रवादी संगठन के झमन यादव, दशरथ यादव, ईश्वर यादव, नाग, पुरुषोत्तम समेत 25-30 जेपीसी उग्रवादी को आरोपी बनाया गया है.
मालूम हो कि 30 अक्तूबर को दीपावली की रात गोली मार कर रूपेश यादव और डेगन तूरी की हत्या कर दी गयी थी. इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम ने बताया कि मामले का शीघ्र उदभेदन किया जायेगा. उग्रवादियों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इधर, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट चुकी है. पुलिस के अनुसार विभिन्न इलाके में छापेमारी जारी है.

Next Article

Exit mobile version