ईश्वर सभी से रिश्ता रखते हैं

आस्था. मसीही विश्वासियों ने पूर्वजों को किया याद, बोले बिशप हजारीबाग : ख्रीस्तीय विश्वासियों ने बुधवार को काथलिक कब्रगाह में पूजा-अर्चना की. इससे पूर्व कब्रगाह की साफ-सफाई की गयी थी. सभी ने अपने-अपने मृत जनों के कब्र पर मोमबत्ती और अगरबत्ती जलाये. साथ ही पूर्वजों को याद किया. बुधवार की सुबह बिशप आनंद जोजो की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 7:41 AM
आस्था. मसीही विश्वासियों ने पूर्वजों को किया याद, बोले बिशप
हजारीबाग : ख्रीस्तीय विश्वासियों ने बुधवार को काथलिक कब्रगाह में पूजा-अर्चना की. इससे पूर्व कब्रगाह की साफ-सफाई की गयी थी. सभी ने अपने-अपने मृत जनों के कब्र पर मोमबत्ती और अगरबत्ती जलाये. साथ ही पूर्वजों को याद किया. बुधवार की सुबह बिशप आनंद जोजो की अध्यक्षता में मिस्सा पूजा अनुष्ठान हुआ. साथ में फादर जॉर्ज चिटडी, फादर चाको, फादर रेमंड सोरंग, फादर विजय, फादर अंतोनी, फादर टॉमी, ब्रदर अनुरंजन और प्रबल खाखा उपस्थित थे.
संत जोसेफ कार्मेल स्कूल की धर्म-बहन और छात्राओं ने मिस्सा पूजा का गाना गाया. बिशप आनंद जोजो ने अपने संदेश में कहा कि मृत्यु अंत नहीं है, बल्कि अनंत जीवन है. यह संसार हमारा स्थायी घर नहीं है.
ईश्वर हम सभी से अपना रिश्ता और संबंध बनाये रखते हैं. हम ही अपना रिश्ता पिता परमेश्वर से तोड़ते रहते हैं. अपने परिवार और समाज से मधुर संबंध बनाये रखे. मिस्सा के अंत में सभी कब्र पर पवित्र जल से आशीष किया गया. इस अवसर पर महिला संघ से एस्थेर डहंगा, प्रोविंसियल सिस्टर मर्सी, सिस्टर नीलम, सिस्टर शशि, प्रोवेंशियल सिस्टर रौसिली, रोसलीन, सिस्टर सालेट, युवा संघ से शिशिर, समीर तिग्गा, काथलिक सभा से अगस्टीन मिंज, अनूप राजेश लकड़ा, मोनलिसा लकड़ा उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version