छठ पूजा की तैयारी जोरों पर
केरेडारी़ : केरेडारी प्रखंड में छठ महापर्व की चहल-पहल बढ़ गयी है. छठ गीत छठ व्रतियों के घरों व आसपास गांवो में गूंजने लगा है. इससे केरेडारी का वातावरण भक्तिमय हो गया़ छठ पूजा को लेकर आसपास के छठ घाटों की साफ-सफाई पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार से नहाय खाय के साथ छठ की […]
केरेडारी़ : केरेडारी प्रखंड में छठ महापर्व की चहल-पहल बढ़ गयी है. छठ गीत छठ व्रतियों के घरों व आसपास गांवो में गूंजने लगा है. इससे केरेडारी का वातावरण भक्तिमय हो गया़ छठ पूजा को लेकर आसपास के छठ घाटों की साफ-सफाई पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार से नहाय खाय के साथ छठ की उपवास शुरू होगा.
शनिवार देर शाम खरना करेंगे. रात भर जल में रह कर देंगे सूर्य को अर्घ्य : केरेडारी प्रखंड के बेंगवरी निवासी घनु साव अपने दृढ़ संकल्प को लेकर छठ महापर्व के दिन रविवार को रातभर जल में रह कर सूर्य को अर्घ्य देंगे. घरम साव आदित्य ह्रदय तप करेंगे. इसमें आचार्य कौलेश्वर मिश्र समेत पांच ब्राह्मणों द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ रातभर हृदय का पाठ होगा़