14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पर्व को लेकर रूट चार्ट निर्धारित

हजारीबाग : छठ पर्व में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रूट चार्ट निर्धारित किया गया है. झील छठ घाट के पास बैरियर व वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. त्रिमूर्ति चौक के पास पहला बैरियर होगा. डीवीसी रोड में भी बैरियर रहेगा. डीवीसी चौक एनएच 33 की ओर से आनेवाले वाहन कैफेटेरिया एवं […]

हजारीबाग : छठ पर्व में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रूट चार्ट निर्धारित किया गया है. झील छठ घाट के पास बैरियर व वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. त्रिमूर्ति चौक के पास पहला बैरियर होगा. डीवीसी रोड में भी बैरियर रहेगा. डीवीसी चौक एनएच 33 की ओर से आनेवाले वाहन कैफेटेरिया एवं सड़क के दोनों ओर वाहन खड़े होंगे.
झील घाट जानेवाले मार्ग में लगेगा पार्किग व बैरियर : जिला शिक्षा पदाधिकारी आवास गेट के सामने समाहरणालय रोड पर बैरियर रहेगा. समाहरणालय की ओर से आनेवाले वाहन जिला स्कूल मैदान और डीटीओ आफिस मैदान में वाहन पार्किंग की व्यवस्था होगी. पुलिस लाइन लक्ष्मी पेट्रोल पंप मार्ग पर बैरियर होगा. इस ओर से आनेवाले वाहन आरक्षी स्कूल मैदान में वाहन खड़े होंगे. डीसी आवास पुलिया के पास एक बैरियर रहेगा. नूरा की ओर से आने वाले वाहन सड़क के किनारे लगेंगे. कमिश्नर आवास के सामने पुल के पास बैरियर होगा.
नूरा की ओर से आनेवाले वाहन सड़क के दोनों किनारे पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय पुलिया पर बैरियर रहेगा. इस ओर से आनेवाले वाहन सड़क के किनारे आैर पुराना जेल मैदान में वाहन की पार्किंग होगी. सीआरपीएफ झील चौक पर एक बैरियर रहेगा. झील की ओर से आनेवाले वाहन रोड के किनारे पार्किंग एंव सीआरपीएफ मैदान में पार्किंग होगी. डीवीसी की ओर आनेवाले वाहन स्वर्णजयंती पार्क के अंदर मैदान में पार्किंग रहेगी.
छठ तालाब में भीड़ नियंत्रण के लिए ट्रैफिक व्यावस्था : नबाबगंज रोड डॉ संगीता रानी क्लिनिक के सामने बैरियर होगा. अन्नदा चौक की ओर से आनेवाले वाहन सड़क के किनार वाहन पार्किंग की व्यवस्था होगी.
पानी टंकी चौक के पास बैरियर रहेगा. झंडा चौक की ओर से आनेवाले वाहन सड़क के किनारे व सदर अस्पताल के सामने वाहन पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. शहर के 29 छठ घाटों पर पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. महिला छठव्रतियों के लिए महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा. महिला पुलिस महिलाव्रतियों को सहयोग करेगी. एसपी ने छठ पर्व में विधि व्यवस्था को लेकर रूट चार्ट और ट्रैफिक व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें