8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्थापितों को हक दिलायेगी

लोकनाथ व तिलेश्वर ने 10 मांगें रखीं, कहा आजसू पार्टी बरही : अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट को लेकर आजसू पार्टी ने मंगलवार को ग्राम धोबिया पहरी में जनसभा किया. बरही विधानसभा के प्रभारी तिलेश्वर साहू ने कहा कि परियोजना के प्रभावित किसानों की मांग पूरा किये बिना रिलायंस कंपनी निर्माण कार्य नहीं कर सकती. आजसू […]

लोकनाथ व तिलेश्वर ने 10 मांगें रखीं, कहा आजसू पार्टी

बरही : अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट को लेकर आजसू पार्टी ने मंगलवार को ग्राम धोबिया पहरी में जनसभा किया. बरही विधानसभा के प्रभारी तिलेश्वर साहू ने कहा कि परियोजना के प्रभावित किसानों की मांग पूरा किये बिना रिलायंस कंपनी निर्माण कार्य नहीं कर सकती. आजसू काम होने नहीं देगा. प्रोजेक्ट का नाम बदल कर तिलोडीह मेगा पावर प्लांट किया जाये.

प्रति एकड़ 25 लाख रुपये विस्थापितों को मुआवजा दिया जाये. जीएम व रैयत विस्थापितों को पीढ़ी दर पीढ़ी नौकरी दी जाये. बरही विधानसभा के लोग विस्थापित हो रहे हैं. विकास का काम तिलैया में हो रहा है. यह अन्याय नहीं होने देंगे. बिजली पानी सड़क, शिक्षा स्वास्थ्य व पेंशन की सुविधा, आइटीआइ की स्थापना सहित कई मांगों को पूरा किया जाये. हजारीबाग लोकसभा से आजसू पार्टी प्रभारी लोकनाथ महतो ने कहा कि 18 वर्ष से ऊपर शिक्षित युवकों को प्लांट में नौकरी दी जाये.

सबसे पहले विस्थापित गांव के लोगों को नौकरी दी जाये. इसके बाद बरही विधानसभा क्षेत्र के नौजवानों को नौकरी दी जाये. लोक सुनवाई नये सिरे से जनता के बीच क्षेत्र में ही किया जाये. सशर्त जनता की मांगों को माना जाये. बरही विधानसभा सदस्यता प्रभारी राज सिंह चौहान ने निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दिये जाने की मांग की.

सभा को आजसू कोडरमा लोकसभा प्रभारी नजरूल हसन, कोडरमा जिलाध्यक्ष संतोष, महिला नेत्री साबो देवी, प्रखंड अध्यक्ष संतोष रजवार, जमीरउद्दीन अंसारी, मौलाना हेलाल अख्तर, महेंद्र राणा, भोली पासवान, संगीता बारला, संजय यादव, रेखा देवी, अंगोरा देवी सहित कई वक्ताओं ने भी संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता मौलाना नजरू ल हसन हासमी ने किया. सभा के बाद मशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें